लोहरदगा, फरवरी 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। विकास योजनाओं के लटके रहने से लोहरदगा किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत के मुखिया व्यथित हैं। योजनाएं सिर्फ इसलिए लटकी हुई है, कि उन्हें बालू उपलब्ध नहीं हो रहा है। एक ओर शहर में मध्य रात्रि से प्रातः पांच बजे तक सन्नाटा चीरते हुए बालू लोडेड ट्रैक्टर दौड़ते रहती हैं। इन्हें कोई रोकता-टोकता नहीं है। बल्कि चढ़ावे देने की वजह से इन्हें प्रोटेक्शन भी मिल जाता है। यह दोहरी व्यवस्था लोहरदगा समेत झारखंड के तमाम जिलों में नासूर बनता जा रहा है। कामिल टोपनो जिले के डीसी, एसपी, एडीएमओ, प्रविप, सीओ, ओसी समेत तमाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर बालू के लिए ग्राम सभा को अधिकार देने की मांग कर रहे हैं। इस पंचायत को आईएसओ पंचायत घोषित किया गया है। बावजूद यहां न तो योजनाओं की गुणवत्ता पर ध्यान रखा जा रहा है, न ही यहां...