लातेहार, जून 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। बालू घाटों पर आज से एनजीटी पूरी तरह प्रभावी हो गया।नतीजतन अब लोग आगामी 15 अक्टूबर तक किसी भी बालू घाट से बालू का उठाव नहीं कर सकेंगे।इधर आखिरी दिन सोमवार को क्षेत्र के ग्राम पोखरीखूर्द स्थित औरंगानदी छेचानी बालू घाट और कोयलनदी कंचनपुर बालू घाट से देर रात तक लोगों को ट्रैक्टर के जरिए धुआंधार बालू का उठाव करते देखा गया। इसबारे में बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने कहा कि 10 जून से सभी बालू घाटों पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) प्रभावी हो गया है। अब किसी भी घाट से बालू का उठाव करते पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ प्रशासनिक स्तर से सीधे कार्रवाई की जाएगी। वहीं केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह और बेतला की मंजू देबी ने 10 जून से बालू घाटों पर एनजीटी के प्रभावी होने की बात बताते घाटों से बालू के उठाव पर पूरी तरह से ...