गोड्डा, मई 6 -- गोड्डा। गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढरी में बालू अनलोड कर आ रही खाली ट्रेक्टर ने मारी पलटी, चालक की मौके पर मौत हो गई । मृतक चालक का नाम फंटूश यादव है , जो छोटी लोबंधा गांव का रहने वाला था । बताया जा रहा है कि रविवार देर रात करीब 11 बजे ये घटना घटी है , जब ट्रैक्टर चालक बालू अनलोड कर वापस अपने घर लौट रहा था , तभी रास्ते में उसकी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गई , जिसमे चालक की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं सुबह करीब 4 बजे जब लोग जगे तो अनियंत्रित ट्रैक्टर और चालक के शव को देखा और घटना की सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी । साथ ही मृतक चालक के पहचान के बाद उसके घरवालों को भी सूचित किया गया ।वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ किया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज द...