लातेहार, मई 20 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में मंगलवार को चलंत वाहन कैंम्प लगाकर लोगों से रक्तदान कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी प्रकाश बड़ार्इक ने बताया कि जिला रक्त केंद्र में रक्त की कमी को ध्यान में रखकर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बालूमाथ में एक ब्लड डोनेशन कैंम्प लगाकर सात यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। रक्तदान करते हुए लोगों ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का कार्य है। रक्त दान करने से शरीर स्वस्थ रहता है। मौके पर जिला लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह,आदर्श कुमार,प्रमिला कुमारी,जुनैद अली, चिकित्सक सुरेंद्र कुमार अलीशा टोप्पो, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, स्वास्थ्य कर्मी गुलाम कुरैशी, मिथिलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...