लातेहार, अप्रैल 29 -- बालूमाथ । डीटीओ सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनावश्यक रूप से खड़ी 30 बाइकों से जुर्माना वसूला गया। इसकी जानकारी देते हुए परिवहन विभाग के कर्मी तनवीर हुसैन एवं ऋषि राज ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डीटीओ को शिकायत मिली थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनावश्यक रूप से लोगों द्वारा बाइक खड़ी कर दी जाती है। इससे आने वाले मरीज और एंबुलेंस को परेशानी होती है। इसके बाद तीस बाइक से 21 हजार 500 रुपए जुर्माना लगाकर राशि की वसूली की गई। वहीं अगली बार अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा नहीं करने का हिदायत दी गई। इस मौके पर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...