लातेहार, दिसम्बर 15 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ वन क्षेत्र अंतर्गत भैसादोन गांव के नीचे टोला में हाथियों के झुंड ने एक युवक को कुचलकर उसकी जान ले ली। घटना रविवार की देर रात की बताई जाती है। मृतक की पहचान आर्यन लोहरा (21 वर्ष), पिता प्रमुख लोहरा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक रात में घर से बाहर शौच के लिए आंगन में निकला था। इसी दौरान अचानक हाथियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया कुंवारी भगवती,समाजसेवी रामबृक्ष उरांव एवं स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और मृतक के परिजनों...