लातेहार, जनवरी 6 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का सफल आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन मुखिया नरेश लोहरा, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संजय यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार, चिकित्सक अलीशा टोप्पो व सुरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब, मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की यह पहल आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बत...