लातेहार, नवम्बर 16 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सभी 13 पंचायतों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। बीडीओ सोमा उरांव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 18 नवंबर को भगेया पंचायत से होगी। इसके बाद 20 नवंबर को मुरपा,22 नवंबर को गणेशपुर, 24 नवंबर को शेरेगड़ा, 26 नवंबर को मारंगलोइयां, 28 नवंबर को बसिया, तथा 29 नवंबर को धाधु पंचायत में आयोजन किया जाएगा। दिसंबर माह में 1 को बालूमाथ, 2 को चेताग,4 को झाबर,6 को मसियातू,8 को रजबार, और अंतिम कार्यक्रम 10 दिसंबर को बालू पंचायत में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...