लातेहार, अप्रैल 9 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चेताग पंचायत के ओल्हेपाट गांव के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में पिता और पुत्री घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गणेशपुर गांव निवासी संतोष प्रसाद एवं उनकी पुत्री सोनाली प्रिया एक बाइक में सवार होकर परीक्षा देने जा रही थे। इसी दौरान ओल्हेपाट के पास बाइक अनियंत्रित होकर पल्ट गई, जिससे पिता और पुत्री दोनों को चोट लगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक आलिशा टोप्पो एवं नीरज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्राथमिक उपचार की गई। उपचार कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि दोनों को सर पैर सहित शरीर के कई अंग में चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...