लातेहार, जुलाई 8 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। मुस्लिम समुदाय का मातमी पर्व मुहर्रम रविवार को बालूमाथ में शांति और आपसी सौहार्द्र के माहौल में संपन्न हो गया। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी बालूमाथ के द्वारा या हसन या हुसैन के नारों एवं महाराष्ट्र के बैंजो ताशा पार्टी के साथ जुलूस निकालकर अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जुलूस चांदनी मोहल्ला से निकलकर जामा मस्जिद, बाजारटांड़,महावीर मंदिर थाना चौक होते हुए खान मोहल्ला पहुंचकर अखाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया। अखाड़ा कार्यक्रम के मौके पर सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित अतिथियों को मोहर्रम कमेटी द्वारा पगड़ी एवं बैच पहन कर स्वागत किया गया। अखाड़ा कार्यक्रम में बालूमाथ समेत आसपास क्षेत्र से आए कई अखाड़ा कमेटी ने भाग लिया और अपने कर्तव्यों को दिखाया। अच्छे कर्तव्य दिखने वाले टीमों को कमेटी के द्वारा अतिथियों के हाथों...