लातेहार, जुलाई 29 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बालूमाथ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक संतोष कुमार सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में गायत्री शक्तिपीठ चंदवा से देवेंद्र प्रसाद, प्रभाष गुप्ता और कृष्णाकांत गुप्ता उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों ने बताया कि यह परीक्षा आगामी 13 अक्टूबर 2025 को राज्यभर के विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों हेतु अलग-अलग पुस्तकें निर्धारित की गई हैं, जिनमें भारतीय संस्कृति, ज्ञान परंपरा, वैज्ञानिक सोच और गौरवशाली इतिहास को सम्मिलित किया गया है। परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, साहित्य, मोमेंटो एवं नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस पहल क...