लातेहार, नवम्बर 22 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। कार्तिक माह के अवसर पर बालूमाथ क्षेत्र में लगने वाले झूला मेला एवं डिजनीलैंड मेला महोत्सव का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान जिप उपाध्यक्ष श्री देवी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण इलाकों में उत्साह और उमंग का संचार करते हैं। बच्चे, युवा और महिलाएं मेले में आकर झूला,जादू शो और अन्य मनोरंजन कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं। साथ ही छोटे दुकानदारों को इससे व्यापार का अच्छा अवसर मिलता है, जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत बनने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं। मेले में इस बार भी कपड़े, खिलौने, घरेलू सामग्री, खाने-पीने के सामान समेत सैकड़ों दुकानें सजाई गई हैं। ग्रामी...