लातेहार, अक्टूबर 4 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय,झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय,कांग्रेस कार्यालय,दिवाकर नगर समेत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं अमर शहीद शेख भिखारी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके जीवन दर्शन और आदर्शों पर चर्चा की गई। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हाजी मोतिउर रहमान और प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के पुजारी थे। मुखिया नरेश लोहरा ने कहा कि गांधी और शास्त्री जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए देश को आज़ादी दिलाने और समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने कहा कि...