लातेहार, अक्टूबर 17 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ पुलिस को अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली हैं। शुक्रवार को एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष छापामारी दल ने बालूमाथ चंदवा मुख्य मार्ग एनएच 22 पर जोगियाडीह मोड़ के पास नाकाबंदी कर एक किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सूचना मिली थी कि एक पैशन बाइक पर सवार दो व्यक्ति बालूमाथ से चंदवा की ओर अफीम की तस्करी करने जा रहे हैं। सूचना के आलोक में एसडीपीओ विनोद रवानी ने छापामारी दल का गठन किया। छापामारी दल ने तत्परता दिखाते हुए जोगियाडीह मोड़ के पास वाहनों की सघन जांच प्रारंभ की। इसी क्रम में संदिग्ध बाइक को रोककर जांच की गई,जिसमें एक तस्कर के घुटने के नीचे एंकलेट में छिपाकर रखे दो पैकेट अफीम का तरल पदार्थ बरामद हुआ। बरामद अफीम का वजन लगभग एक किलो पाया गया,जिसकी अनुमानि...