लातेहार, जुलाई 21 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। अंजुमन फरोग ए उर्दू बालूमाथ इकाई द्वारा उर्दू छात्रों के लिए प्रशंसा समारोह प्रखंड स्थित होटल कजरिया में आयोजित किया गया। जिसमें लातेहार जिले के सभी प्रखंडों से उर्दू में 60 से अधिक अंक लाने वाले छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सौ से अधिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट के उर्दू छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कारी मो.आरिफ द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत से हुई। इसके बाद मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी ने नाथेपाक पेश की। अंजुमन फरोग ए उर्दू की नज़्म मुहम्मद मुकर्रम हयात ने पेश किया। बताते चलें कि यह प्रशंसा कार्यक्रम मरहूम डॉ मौलाना इकबाल नैयर कासमी की याद में आयोजित किया जाता है। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए वक्ताओं में झामुमो नेता जुनैद अनवर, हाफिज मो अल्फाते,मौलाना आसिफ इकबाल, मौलाना वसीम नदवी...