लातेहार, नवम्बर 5 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को बालूमाथ स्थित मनोकामना होटल में आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से जोड़ना तथा उन्हें स्वावलंबन,उद्यमिता एवं रोजगार सृजन की दिशा में प्रेरित करना था। सम्मेलन की अध्यक्षता युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगेश्वर यादव ने की। कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथियों में लातेहार भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह तथा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा शामिल थे। उन्होंने संयुक्त रूप से युवाओं से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग,डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश की सबसे बड़ी ताकत है। यदि युवा आत्मनिर्भर बनने का संकल्...