लातेहार, फरवरी 16 -- लातेहार,सावंददाता। जिले के बालूमाथ प्रखंड के रजवार पंचायत के हरियाखाड़ गांव मे कोलयरी के लिए अधिकृत जमीन से कोयला माफिया के द्वारा अवैध रूप से कोयला का खनन कर ईट भट्ठा मे बेचा जा रहा है। अवैध कायेला के कारोबार मे लातेहार समेत बालूमाथ के कोयला माफिया सक्रिय है,जो पुलिस प्रशासन और खनन विभाग के नाम पर ग्रामीणों को डरा कर लगातार कोयला का खनन कर रहे है। कोयला का खनन जेसीबी मशीन से किया जा रहा है जो दिन या रात मे हाेता है। ग्रामीण सूत्र बताते है कि इस कोयला के अवैध कारोबार मे लगभग दो दर्जन लोग शामिल है,वहीं अवैध उत्खनन में शामिल मजदूरो को रूपये का लालच देकर जान जोखिम में डालकर चाल धंसने की परवाह किये बिना कोयला का अवैध उत्खनन कराया जा रहा हैं। ज्ञात हो कि रजवार कोल ब्लाॅक तेनुघाट कंपनी को कोयला खनन के लिए आवंटित किया गया है।...