लातेहार, नवम्बर 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिध। जिले में रविवार की सुबह मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओल्हेपाट गांव के पास घटी है। मृतक युवक की पहचान टंडवा निवासी अनुज उरांव और युवती की पहचान लवागड़ा हेरहंज निवासी पूनम कुमारी के रूप में हुई है, दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू गांव में शनिवार को जतरा मेला का आयोजन किया गया था। पूनम कुमारी और अनुज उरांव मेला देखने गए थे, मेला की समाप्ति के बाद रात में दोनों गांव में ही रुक गए थे। रविवार की सुबह मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों बालूमाथ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान ...