लातेहार, सितम्बर 7 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। जिले के डीडीसी सैयद रियाज अहमद के निर्देश पर शनिवार को डीटीओ उमेश मंडल ने बालूमाथ बस पड़ाव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बस पड़ाव परिसर में भारी वाहन खड़ा ना करें। निर्देश के बाद भी वाहन खड़ी होती है ,तो नियम संगत संबंधित वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 8 सितम्बर से सभी बसों का संचालन व ठहराव केवल जिला परिषद बस स्टैंड से ही किया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने वालों पर सरकारी प्रावधानों के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा। उधर निरीक्षण के क्रम में दो मालवाहक पर ऑनलाइन चालान काट कर अर्थदंड लगाया। बस पड़ाव क्षेत्र में अवैध रूप से लगाए गए गुमटियों को तत्काल हटाने का निर्देश भी दिया। बताते चले कि शुक्रवार को डीडीसी के द्वारा बस स्टैंड का निरीक्षण कि...