लातेहार, नवम्बर 20 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बालूमाथ-बारियातू सीमा क्षेत्र के बरनी गांव के पास गुरुवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कोमर गांव निवासी 36 वर्षीय कुलदीप गंझू के रूप में की गई है। कुलदीप गंझू बाइक से बालूमाथ किसी आवश्यक कार्य से आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल कुलदीप को स्थानीय ग्रामीण तुरंत बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथRs.-चतरा मुख्य सड़क मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया। जाम की खबर मिलते ही अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरूवा व थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार दल...