लातेहार, मई 18 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड परिसर में करोड़ों रुपये के लागत से बने जलमीनार एवं पानी सप्लाई वर्षों से बंद पड़ा है। बालूमाथ शहरी क्षेत्र के लोग शुद्ध पानी नहीं मिलने के कारण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जिससे क्षेत्र में डायरिया एवं टाइफाइड जैसे बीमारी का प्रकोप होने की संभावना बनी रहती है। प्रखंड परिसर में पेयजल विभाग द्वारा टेंडर कराकर लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से जल मीनार का निर्माण कराया गया था। ताकि यहां के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें। लेकिन सिर्फ यह कहने वाली बात साबित होकर रह गई। मामले की पड़ताल करने पर यह पता चलता। कि प्रखंड परिसर में स्थित जलमीनार से कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोटर की चोरी कर ली गई हैं। तो कई जगहों पर बीछे सप्लाई पेयजल पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण शहरी क्षेत्रों ...