लातेहार, दिसम्बर 18 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। न्यायालय से आदेश निर्गत होने के बाद बालूमाथ पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया। अमरवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस बल की टीम ने कोल माइंस के तहत दर्ज प्राथमिकी के अभियुक्त,बालूमाथ निवासी अमन कुमार गुप्ता के आवास पर विधिवत इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान पुलिस ने अभियुक्त के परिजनों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि यदि अमन कुमार गुप्ता शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करता है,तो न्यायालय के आदेशानुसार उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...