लातेहार, दिसम्बर 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ पुलिस ने मंगलवार को दो अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया हैं। एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मगध कोलियरी परिसर स्थित 15 नंबर कांटा के समीप खड़ी दो ट्रकों को जब्त किया है। दोनों ट्रकों में फर्जी चालान के सहारे अवैध रूप से कोयला लोड किया गया था। सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया,जिसमें अमरवाड़ीह पुलिस पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार सिंह, मुख्तार अंसारी तथा सीसीएल गार्ड शामिल थे। टीम ने मौके से करीब तीस तीस टन कोयला लदे दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रकों के चालक मौका पाकर फरार हो गए। छापेमारी के दौरान ट्रकों से कोयला से संबंधित कोई वैध दस्तावेज...