लातेहार, सितम्बर 23 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। जिला परिवहन कार्यालय की ओर से वाहन मालिकों को निर्देश जारी किया गया है कि वे अपने लंबित चालान समय पर ही जमा करें। इसी क्रम में परिवहन विभाग, विभागीय आदेश पर बालूमाथ थाना परिसर में 24 और 25 सितंबर को विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में परिवहन विभाग के कर्मी तनवीर हुसैन और राजेश कुमार मौजूद रहेंगे। वाहन चालकों एवं स्वामियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि में कैंप पर उपस्थित होकर चालान का भुगतान करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयावधि में चालान नहीं जमा किया गया तो वाहन स्वामी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...