लातेहार, सितम्बर 1 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बालूमाथ प्रखंड के बसिया, मारंगलोइया और मूरपा पंचायत में पंचायत कमेटी का गठन किया गया। बसिया पंचायत के अध्यक्ष पद पर मो असगर अंसारी, मारंगलोइया पंचायत के लिए मो इकबाल और मूरपा पंचायत के अध्यक्ष पद पर मो रियासत अंसारी को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम में बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष मो आमिर हयात और पूर्वी मंडल अध्यक्ष अबरार अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नव-निर्वाचित अध्यक्षों का स्वागत किया गया और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। अतिथियों ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य केवल राजनीति नहीं बल्कि सेवा है। गांव-गांव में संगठन को मज़बूत कर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली जाएगी। कार्यक्रम का समापन एकता,भाईचारे और जनसेवा की श...