लातेहार, जनवरी 9 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ प्रखंड के कोमर गांव में भारत सरकार के चावल विकास निदेशालय,पटना के निदेशक डॉ. मान सिंह ने सरसों फसल का स्थलीय निरीक्षण किया। यह सरसों की खेती राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत क्लस्टर फ्रंट लाइन डेमोन्स्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत कृषक विज्ञान केंद्र, लातेहार द्वारा कराई जा रही है। कोमर गांव में दो क्लस्टरों के माध्यम से कुल 50 एकड़ भूमि पर सरसों की खेती की गई है। निरीक्षण के दौरान कृषक विज्ञान केंद्र, लातेहार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजीव कुमार एवं पादप संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. गोपाल कृष्ण भी उपस्थित रहे। डॉ. मान सिंह ने खेतों का भ्रमण कर फसल की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया तथा कार्यक्रम से जुड़े किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने धनेव उरांव, जाबा देवी,मुकेश उरांव,लक्ष्मण उरांव, विनोद उरांव...