लातेहार, दिसम्बर 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। स्थानीय पथ निर्माण विश्रामागार परिसर में बुधवार को जेएलकेएम जिला कमिटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता लातेहार जिला सचिव चंदन बड़ाइक ने की। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो के बालूमाथ प्रखंड के मगध संघमित्रा परियोजना क्षेत्र अंतर्गत आरा गांव आगमन को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में विस्थापन एवं पुनर्वास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई और कार्यक्रम की तैयारी पर रणनीति बनाई गई व कार्यकम में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी को लेकर अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में पलामू प्रमंडल अध्यक्ष पप्पू यादव, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष निशांत यादव, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल पासवान, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा प्रसाद सहित सक्रिय कार्यकर्ता बिनोद सिंह, मुक...