लातेहार, सितम्बर 14 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को स्कूल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ब्लड जांच शिविर का आयोजन किया गया। विशेष जांच शिविर में विद्यालय की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की लगभग 800 छात्राओं का ब्लड टेस्ट किया गया। शिविर में छात्राओं का सीबीसी, आयरन प्रोफाइल, एनीमिया, विटामिन-डी और सीरम एल्ब्यूमिन जांच की गई। विद्यालय की प्राचार्या रूबी बानो ने बताया कि यह पहल छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं स्कूल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता शिक्षिका श्वेता सिंह ने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। जांच रिपोर्ट आने के बाद एनीमिया, कुपोषण एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित छात्राओं का इलाज और दवा की व्यवस्थ...