किशनगंज, सितम्बर 21 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के बालूबाड़ी गांव में विगत तीन दिन से कनकई नदी का कटाव काफी तेज हो गया है जिससे आधा दर्जन लोगों का घर नदी के कटाव के बिल्कुल करीब हो गया है। फिलहाल अविलंब अगर कुछ नहीं किया गया तो बालुबारी गांव के राजेंद्र महतो,मोहम्मद जब्बार,सैफुद्दीन, रहीमुद्दीन, इस्माईल तथा मोहम्मद करीम सहित अन्य का घर नदी में कभी भी समा सकता है और ये परिवार भी विस्थापित हो सकते हैं। कनकई नदी के कटाव के कारण बालुबारी से पिछले माह 25 परिवार विस्थापित हो चुके हैं। जबकि पिछले कई दिनों से जारी कटाव के कारण एक बार फिर से करीब आधे दर्जन परिवार पर कटाव व विस्थापन का खतरा मंडराने लगा है। गौरतलब है कि मानसून से पहले करीब 75 परिवारों वाला गांव बालुबारी से एक तिहाई परिवार( 25 परिवार)पहले ही विस्थाप...