मुजफ्फरपुर, मई 22 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के बालूजिरात गांव स्थित सड़क किनारे से बुधवार की सुबह पुलिस ने नूरछपरा निवासी राजकुमार श्रीवास्तव के पुत्र अदित्य कुमार (19) का शव बरामद किया है। गले और चेहरे पर चोट के निशान हैं। घटनास्थल के पास ही युवक की बाइक खड़ी थी, उसमें चाभी भी लगी है। फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए हैं। मामले को लेकर राजकुमार श्रीवास्तव ने तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात 10 बजे तक पुत्र दरवाजे पर था। उसके कुछ दोस्त मिलने आये थे। राजकुमार ने बताया कि तबीयत ठीक नहीं थी। सूई लेने के बाद वह सोने चला गया। बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने बताया कि आदित्य कुमार शव बालूजिरात में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। उसने पुत्र की गला दबाकर हत्या की ...