मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता बालूघाट इलाके के 400 से अधिक घरों में नलों से गंदा पानी गिर रहा है। बीते मंगलवार से ही करीब दो हजार आबादी परेशान हैं। खासकर बालूघाट मेन रोड के पूर्वी हिस्से में अधिक समस्या है। कुछ लोगों का कहना है कि जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी में गंदगी आ रही है। स्थानीय रामबाबू शाही ने बताया कि नल से गिर रहा गंदा व काला पानी काम के लायक नहीं है। वार्ड 14 के पार्षद अमित रंजन के मुताबिक निगम की जल कार्य शाखा के इंजीनियर व अन्य कर्मियों से बात हुई है। गुरुवार को टीम मौके पर पहुंच समस्या का समाधान करेगी। दरअसल, अखाड़ा घाट पंप हाउस से यहां पानी की आपूर्ति होती है। वहां का पंप एक दशक से अधिक पुराना हो चुका है। अक्सर समस्या होते रहती है। लोगों ने की नया पंप लगाने की मांग विनय शुक्ला, शिवेंद्र क...