मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बालूघाट निवासी संदीप कुमार राणा से 95 हजार रुपये की ठगी हो गई है। उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। ई-कार्ट वेबसाइट से उन्होंने डिजिटल स्लेट मंगवाई थी। उत्पाद में खराबी होने पर वह गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोज कर उस पर कॉल किया। उधर से एक व्यक्ति ने कहा कि आपका पैसा रिफंड हो जाएगा। कंप्लेन ले लिया गया है। सीनियर साथी कॉल करेंगे। कुछ देर बाद सुमित नाम के एक्जीक्यूटिव ने कॉल किया। पैसा रिफंड करने के लिए फोन पे एप खोलने को कहा। उसके कहे अनुसार वह करते गया। फिर यूपीआइ का कोड डलवाया। दो बार में अलग-अलग कोड डलवा कर खाते से 49 हजार 999 व 45 हजार 330 रुपये उड़ा लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...