औरंगाबाद, नवम्बर 5 -- कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। गुरुवार को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए प्रत्याशी ललन राम के समर्थन में बालूगंज डुमरी हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। एनडीए कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हैं। सभास्थल पर पंडाल, मंच और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर सक्रियता बढ़ गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता तथा हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि यह सभा ऐतिहासिक साबित होगी। उन्होंने कहा कि दोनों वरिष्ठ नेताओं का एक मंच पर आना क्षेत्र के मतदाताओं के लिए खास अवसर है। नेताओं के आगमन को लेकर ए...