रामगढ़, फरवरी 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधिकोयरीटोला निवासी शशि कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि ग्राम छोटकीमुर्राम वार्ड नंबर पांच, छावनी मध्य विद्यालय पतरातू बस्ती के पीछे नाली एवं सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें संवेदक की ओर से व्यापक अनियमितता बरती जा रही है। नाली को ईंट, सीमेंट से न बनाकर जहां-तहां सीमेंट से बने पाईप का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में मेरा रैयती खाता की जमीन पर बने चहारदीवारी को भी जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया। फलत: मुझे चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने सीइओ से आग्रह करते हुए कहा कि संवेदक को निर्देश दिया जाए कि वह नाली का निर्माण ईंट, गिट्टी, बालू व सीमेंट से करें। पाइप का प्रयोग न करें। भविष्य में नाली में जमा कुडा-कचरा ...