चतरा, जुलाई 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं होने के कारण लोगों को काफी महंगे दामों पर बालू खरीदना पड़ रहा है। यहां पर बालू 3000 से 3500 में प्रति ट्रैक्टर के भाव से बिक रहा है। जबकि जनवरी महीने में यह बालू 2300 से 2500 रूपये प्रति ट्रैक्टर के भाव से बिकता था। बालू, ईट, गिट्टी, सीमेंट और छड के मूल्य में 6 महीने के अंदर काफी तेजी से बढ़ी है, जिस कारण गरीब लोगों को पीएम आवास, अबुआ आवास, सहित निजी आवास बनाने में काफी परेशानी हो रही है। बाजार में बांग्ला ईट 7800 प्रति ट्रैक्टर के भाव से बिक रहा है। जबकि यह ईट जनवरी महीने में 7000 रूपये प्रति ट्रैक्टर के भाव से बेचा जा रहा था। वहीं चिमनी भट्टी ईट दो नंबर का 10000 प्रति ट्रैक्टर के भाव से बिक रहा है यही जनवरी महीने में इस इंट का 9000 रूपये प्रति ट्रैक्टर था। इसी तरह गिट्ट...