किशनगंज, अगस्त 10 -- दिघलबैंक। एक अभियान दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत के बालुबारी में शनिवार को नदी के कटाव की गति में कमी आई है। परंतु बालुबारी से आगे बच्चा गुवाबारी, गुवाबारी तथा दोदरा जैसे गांव के पास शनिवार से कनकई नदी का कटाव प्रारंभ हो गया है और ऐसे में लोग परेशान हैं। लोगों में भय व दहशत का माहौल है। आलम यह है कि अगर नदी आने वाले समय में फिर से उफनाती है तो पत्थरघट्टी पंचायत के बालुबारी, बच्चा गुवाबारी तथा गुवाबारी सहित दोदरा गांव पर तेज कटाव का संकट मंडरा सकता है और ऐसे में प्रशासन द्वारा अबतक कटावरोधी कार्य प्रारंभ नहीं किया जाना लोगों के समझ से परे है। बालुबारी में कटाव की चपेट में आकर केवल दो दिनों के अंदर करीब 25 परिवार विस्थापित हो चुके हैं। दर्जनों एकड़ भूमि नदी में विलीन हो चुका है और जो बचा है उसे भी कनकई नदी कब अपन...