पूर्णिया, मार्च 20 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।बड़हारकोठी प्रखंड के नाथपुर पंचायत के उदित ग्राम संथाली टोला के खेल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें बिरसा स्पोर्टिंग क्लब तिनटंगा बालूटोल ने 0-1 से मां स्पोर्टिंग क्लब कुसमरही को पराजित कर दिया। मैच का उदघाटन जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने विधिवत फीता काटकर किया गया। खेल मैदान में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय कराया गया। खेल मैदान में निर्णायक कैलाश हेम्ब्रम ने टॉस उछाल कर खेल को शुरू कराया। मध्यांतर तक दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर दबाव बनाते रहे। मैदान के चारों तरफ दर्शकों की तालियां बजती रही। मध्यांतर बाद बालूटोल तिनतंगा के खिलाड़ी ने एक गोल दाग कर बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद कुसुमरही की टीम काफी प्रयास के बाद भी गोल नही कर सकी। विजेता व ...