उन्नाव, अक्टूबर 14 -- बीघापुर। नगर पंचायत स्थित बाबा गोदावलेश्वर धाम में शुरू हुई रामलीला के पहले दिन बाली सुग्रीव मित्रता से लेकर लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। कस्बा के ही कलाकारों ने बीच-बीच में हास्य नाटिकाएं प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। सीता हरण के पश्चात राम वन में सीता को लक्ष्मण के साथ ढूंढते हुए जाते हैं। राम का अभिनय सौरभ बाजपेई, हनुमान का राहुल शुक्ला, लक्ष्मण का शिव शुक्ला, मेघनाथ का कुलदीप अग्निहोत्री, रावण का पंकज बाजपेई, बाली का प्रदीप बाजपेई बाबू तथा सुग्रीव का राजा सुरेश ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज मिश्रा, अध्यक्ष सुशील बाकुश, सुधीर बाजपेई ,दिलीप बाजपेई महानंद शुक्ल,धीरू बाजपेई,रानू त्रिवेदी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...