रुद्रपुर, सितम्बर 29 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्य सनातन श्रीरामलीला मंचन में भगवान श्रीराम एवं जटायु की भेंट, राम-हनुमान मिलन, प्रभु राम का शबरी की कुटिया में जाना, राम-सुग्रीव मित्रता और बाली वध की लीला का मंचन किया गया। मेलाघाट रोड स्थित रामलीला मैदान में जटायु द्वारा सीता हरण का वृत्तांत राम-लक्ष्मण को सुनाने, जटायु का मोक्ष, वर्षों से प्रभु राम की प्रतीक्षा कर रही शबरी द्वारा अपने झूठे बेर श्रीराम को खिलाने के दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया। राम-हनुमान मिलन, राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध और अंगद-तारा के विलाप की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद हनुमान द्वारा सीता माता की खोज के लिए निकलने की लीला का मंचन हुआ। रामलीला में लगभग 55 वर्षों से विभिन्न माध्यमों से सेवा दे रहे रामस्नेही मिश्रा को सनातन रामलीला पात्र पर...