चतरा, अक्टूबर 8 -- टंडवा. निज प्रतिनिधि। बड़गांव पंचायत के बाली बानपुर में 22 अक्टूबर को सोहराई जतर आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बाली बगठिया जतरा टॉड में ग्रामीणों की बैठक बलराम राम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सोहराई जतरा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जतरा में नागपुरी ऑर्केस्ट्रा एव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। जतरा के सफल आयोजन के लिए एक कमिटी का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष सुरेश गंझू, सचिव बलराम राम, कोषाध्यक्ष छोटू गंझू, उप कोषाध्यक्ष शंकर राम, उपाध्यक्ष जगदीश राम, टिपन राम, उप सचिव कंगलु गंझू, पंकज दास, संचालन कर्ता राजेंद्र उरांव एव सरंक्षक तपेश्वर राम, नरेश गंझू, प्रेम राम, अजय राम, प्रकाश राम, प्रदीप राम, बिलेन्द्र गंझू, मनसा गंझू, आशीष राम, सूरज गंझु का नाम शामिल है।

हिंदी हिन...