पटना, जून 14 -- बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने फतुहा प्रखंड के बाली पैक्स के उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारणी सदस्यों के निर्वाचन प्रमाणपत्र निर्गत करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने फतुहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को जिला सहकारिता पदाधिकारी को तीन दिनों के अंदर मामले की जांच कर प्राधिकार को अवगत कराने का भी निर्देश जारी किया है। विदित हो कि बाली पैक्स के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार में लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि बाली पैक्स का उपचुनाव गोपनीय ढंग से कराया गया है। अब निर्वाचन प्राधिकार के निर्णय के बाद ही इस पैक्स के निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...