मुजफ्फर नगर, सितम्बर 30 -- कस्बें में रामलीला मंडल के तत्वावधान में पुरानी रामलीला में आयोजित रामलीला में भगवान श्री राम का सन्देश लेकर लंका पहुँचे बाली पुत्र अंगद का विशाल बल देखकर रावण के दरबार में मौजूद समस्त राक्षस सहम गए।इस दौरान कलाकारों द्वारा की गई अंगद रावण संवाद की सजीव लीला देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। लंकापति रावण के माता सीता का हरण किये जाने के बाद सीता माता के लंका में मौजूद होने की सूचना पर भगवान श्री राम के आदेश पर बाली पुत्र अंगद श्री राम का सीता माता को लौटाने का संदेश लेकर लंका पहुँचते है इस दौरान दरबार में मौजूद राक्षस अंगद को मामूली वानर समझकर उनका परिहास करते है।जिसके बाद अंगद अपनी पूछ का रावण के सिहांसन से ऊंचा आसन बनाकर उस पर बैठते है तथा रावण व उसके दरबारियों को श्री राम का संदेश सुनाते है जिसके बाद रावन व अंगद के ब...