काशीपुर, जनवरी 30 -- सड़क हादसों को रोकने के लिए नवनिर्वाचित मेयर ने परिवहन विभाग के साथ व खालसा फाउंडेशन के सहयोग से सड़कों के पॉट होल्स भरने का कार्य शुरू किया। गुरुवार को रामलीला ग्राउंड के सामने फीता काटकर नवनिर्वाचित मेयर ने सड़कों के गड्ढों को भरने का कार्य शुरू किया। इस दौरान आरएमसी के कट्टे और इस्तेमाल किए टायर परिवहन विभाग की ओर से मंगाए गए थे। नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली, एआरटीओ विमल पांडे, नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, एनएचएआई के जेई सुमित वर्मा व रंजीत बहादुर, एनएचएआई के ठेकेदार जयेंद्र शर्मा, खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और उनकी टीम के सदस्यों ने सड़क के गड्ढों को झाड़ू से साफ किया। साथ ही परिवहन विभाग की ओर से पुराने टायरों को लोहे के सेफ्टी पोल में लगाया गया, ताकि टकराने पर व्यक्ति को चोट न लगे। इस दौरान ...