घाटशिला, अगस्त 5 -- पोटका । प्रखंड के सोहदा पंचायत अंतर्गत बालीजुड़ी बस स्टैंड चौक में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो के ग्वालकाटा पंचायत अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा ने किया। मौके पर दो मिनट मौन रखकर शिबू सोरेन के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया।इस अवसर पर पंसस श्री हांसदा ने कहा कि झारखंड के जननायक शिबू सोरेन का निधन राज्य ही नहीं देश के लिए भी क्षति है। दिवंगत शिबू सोरेन शोषित, और पीड़ित व गरीब तबके के लिए एक आवाज थे। उन्होंने कभी भी जुल्म को सहन नहीं किया, बल्कि जुल्म के खिलाफ आवाज उठाया। ऐसे महापुरुष का धरती से चले जाना एक युग का अंत होना जैसा है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी उनके परिवार के स...