हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- हल्द्वानी। आनंदा अकादमी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं शैलनट द्वारा आयोजित रंगमंच कार्यशाला में मंगलवार को मशहूर सिनेमेटोग्राफर राजेश साह ने कहानी, स्क्रीन प्ले, लोकेशन आदि के चयन के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह से कैमरे के माध्यम से किसी कहानी को सिनेमा के पर्दे पर बेहद प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने प्रयोगात्मक गतिविधि कराते हुए प्रशिक्षुओं को स्क्रीन प्ले लेखन का अभ्यास भी करवाया। इस दौरान आनंद अकादमी के भूपेंद्र सिंह बिष्ट, दीक्षा बिष्ट, माया बिष्ट, गौरव जोशी, ललित कर्नाटक, संगीतकार डॉ. हरीश चन्द्र जोशी, अशोक बहुखंडी, पंकज लोहनी व पार्षद मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...