साहिबगंज, अप्रैल 25 -- बोरियो। प्रखंड के बालीडीह आयुष्मान आरोग्य मंदिर केन्द्र में लगा चापाकल बीते दो माह से खराब पड़ा है। बालीडीह आरोग्य मंदिर में प्रसव केन्द्र भी है। चापाकल खराब रहने से प्रसव कराने आ रही गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। केन्द्र की एएनएम सरिता सिन्हा ने बताया कि बालीडीह स्वास्थ्य उप केन्द्र सह आयुष्मान आरोग्य केन्द्र में चापाकल खराब रहने से पेयजल की घोर संकट है। चापाकल में मोटर भी लगा है। वो भी खराब है। कई बार सीएचसी प्रभारी को सूचना दी गयी है। इस संबंध में पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेई दिलीप मंडल ने बताया कि बालीडीह में चापाकल खराब रहने की जानकारी उन्हें नहीं है। आज उन्हें जानकारी मिली है। शाम तक मिस्त्री भेज कर चापाकल दुरुस्त कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...