जमशेदपुर, मई 3 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा से बुधवार शाम एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। वह 30 अप्रैल की शाम कोचिंग के लिए घर से निकली थी। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। नाबालिग की मां के बयान पर केस दर्ज किया गया है। विभिन्न स्थानों पर छात्रा की तलाश के बाद परिजनों ने एमजीएम थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्रा के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस उसके संपर्क में रहने वालों की पहचान में जुटी है। वहीं, सहेलियों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस को संदेह है कि लड़की से लगातार बात करने वाले किसी युवक की भूमिका इसमें हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...