जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- बालीगुमा में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव एनएच-33 पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मोड़ से करीब 500 मीटर अंदर खेत में पड़ा हुआ मिला। उनके सिर में गोली मारी गई थी। मौके से विनय की स्कूटी और पिस्तौल बरामद की गई है। हाथ और पैर में चोट के कई निशान भी मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिस टीम से उनकी बहस हुई और लोगों ने पुलिस को धक्का देकर घटनास्थल से खदेड़ दिया। हालात को बिगड़ते देख पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर, उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ को शांत कराया। इस दौरान करीब तीन...