जमशेदपुर, जुलाई 9 -- बालीगुमा ग्रामसभा ने गांव में शराबबंदी का निर्णय लिया है। गांव के डाहेर टोला, धोरा बस्ती में आयोजित ग्रामसभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अब गांव में पूर्ण शराबबंदी लागू होगी। ग्रामसभा की अध्यक्षता रंजीत धोरा द्वारा की गई, जिसमें ग्रामीणों ने एकजुट होकर शराब के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की। साथ ही गांव में शांति, सुरक्षा और सामाजिक सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया। ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में कुल सात महुआ शराब की दुकानें संचालित थीं, जिनमें से चार विक्रेताओं ने ग्रामसभा के निर्णय का सम्मान करते हुए अपनी दुकानें स्वयं बंद कर दी हैं। लेकिन तीन विक्रेता संजय धोरा उर्फ कान्हू धोरा, खुखी धोरा व पूर्णिमा खुटिया और विष्णु धोरा उर्फ हाब्लू धोरा शामिल हैं। ये अब भी अवैध रूप से शराब बेचने का कार...