गुड़गांव, नवम्बर 17 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने शहर में लावारिस पशुओं की समस्या से निपटने और गोवंश को सुरक्षित आश्रय प्रदान करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने बालियावास गांव में तीन एकड़ जमीन पर एक नई और आधुनिक गौशाला बनाने की योजना तैयार की है, जिसके लिए 10 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए एफ एंड सीसी (वित्त एवं संविदा समिति) की बैठक में रखा गया है। बता दें कि नगर निगम फिलहाल दो मुख्य गौशालाएं कार्टरपुरी और चौमा को संचालित करता है। ये दोनों गौशालाएं लगातार अपनी निर्धारित क्षमता से अधिक भरी रहती हैं, जिसके कारण प्रशासन को लावारिस पशुओं को पकड़ने और उन्हें आश्रय देने में गंभीर चुनौती का सामना करना पड़ता है। जगह की कमी के कारण कई बार पशुओं को अस्थायी रूप से नूंह जैसे बाहरी जिलों में भ...